How to defend nepotism नेपोटिजम का सामना कैसे करे ?
Posted byaskbylaw_admin on July 1, 2020
I am confident that you will enjoy reading the said blog post and increase your understanding of the law. If you want to my team to solve your legal questions just for you.
How to defend nepotism the step by step guide regarding nepotism activity in world. please read more.....
१. अपने आप को सकारात्मक रखकर काम करे।How to defend nepotism
आपकी योग्यता और क्षमता को ओप्पोर्तुनिटी में बदलने के लिये बोस को मिलकर भरोसा दिलाए की आप उनकी इंस्टीट्यूट को परिश्रम और पॉजिटिव एटीट्यूडसे प्रगति के लक्ष्यांक सिद्ध करने के लिए सहायक साबित होंगे। आप के बॉस को आप किस तरह उनकी इंस्टीट्यूट की ग्रोथ करने में सहायक होंगे उसका रोडमेप बॉस के सामने रखिए और उनको आश्वस्त कीजिए।आपके बॉसको आप अंगिनतबार प्रोग्रेस रोडमैप, परफॉर्मन्स और परिणाम देने के बाद भी आपके बॉस आपका आर्थिक-मानसिक शोषण करते हैं, मेंटली डिस्टर्ब करते हे तो आप दूसरी जगह पर काम तलाश करके नयी जगह पर काम शुरू कर सकते हे.
२. प्रोफेशनल बनिए।How to defend nepotism
आप जहा काम करते हो वहा आपको नेपोटिजम के अस्तित्व का एहसास होता हे तो आप प्रोफेशनल बनिए जो लोग नेपोटिजम का हिस्सा हे उन लोगो की कार्यक्षमता से अधिक कार्यक्षमता और ईमानदारी के साथ काम करे और आप अपना बेस्ट परफॉरमेंस बॉस को दीजिए । आप खुदकी स्किल डेवेलोप करे और एक्सपर्ट बने.
३. आपने सक्सेस किये कामो की फाइल बनाये।How to defend nepotism
इंस्टीट्यूटमें आपने जिन-जिन कामो को असाधारण तरीके से सिद्ध किया हो वह सभी कामो की पूरी डिटेल के साथ रिकॉर्ड बनाये याने के फाइल तैयार करे, ताकि जब आप आपि इन्क्रीमेंट या प्रमोशन की बात करो तब ये फाइल आप बॉस को दिखा सको और आपका इन्क्रीमेंट या प्रमोशन सुनिश्चित कर सको.
४. नेपोटिजम को बढ़ावा देनेवाले या प्रोटेक्ट करनेवालों से दुरी बनाये रखे।
आप जहा काम करते हो वहा आपको नेपोटिजम के अस्तित्व का एहसास होता हे तो आप प्रोफेशनल बनिए जो लोग नेपोटिजम का हिस्सा हे उन लोगो से जितनी जरुरी हो उतनी ही बात करे और व्यव्हार करे, उनके साथ कभी-भी फॅमिली रिलेशन डेवेलोप नहीं करे. आपके इंस्टीट्यूट के बहार के लोगो के साथ फॅमिली रिलेशन बनाए और निभाए।
५. आपकी हेल्थ और लाइफ एन्जॉयमेंट पर फोकस करे।
इंस्टीट्यूटमें हो रही नेपोटिजम की गंदकी को आपके मन पर हावी नहीं होने दे याने की नकारात्मक तरीके से व्यव्हार नहीं करे क्योकि आप नेपोटिजम को आपके मन पर कब्ज़ा करने दोगे तो उनका ख़राब असर आपके शरीर पर पड़ेगा। आप नकारात्मक बनोगे तो शारीरिक बिमारिओ को न्योता भेजोगे। इसीलिए आप आपकी हेल्थ का ख्याल रखे और जीवन आनंद की प्रवृतिमे मस्त रहे.
६. कानूनी सलाह ले और निर्णय करे।
अगर आप नेपोटिजम के अत्याचार से तंग आ गए हो और इंस्टीट्यूटमें आपके साथ आर्थिक-सामाजिक तरीके से आपका शोषण, अत्याचार और अन्याय बढ़ रहा हे और आपो लगता हैं की आपकी ग्र्रोथ यहाँ नहीं होगी और काम करना आपके लिए जरुरी हे तो आप किसी अच्छे और एक्सपर्ट वकील से सलाह मश्वरा करके नेपोटिजम के विरुद्ध कानूनी उपाय अपनाकर आपका भविष्य बर्बाद होनेसे बचा सकते हे और आनंदित जीवन एन्जॉय कर सकते हे।
As per the foundations of the Bar Council of Bharat (India), Advocate Viren.S.Dave isn't permissible to solicit work and advertise. By clicking the “Agree” button and accessing this web site (www.asklbylaw.com) the user absolutely accepts that you just Maineasure} seeking info of your own accord and volition which no kind of solicitation has taken place by me.The info provided below this web site is exclusively accessible at your request for information functions solely. It mustn't be understood as soliciting or advert. Advocate Viren.S.Dave isn't accountable for any consequence of any action taken by the user hoping on material / info provided below this web site. In cases wherever the user has any legal problems, he/she altogether cases should obtain freelance legal recommendation.